बॉलीवुड में कोरोना रिटर्न : रणबीर के बाद मनोज बाजपेयी कोरोना पॉजिटिव
मुंबई (जोशहोश डेस्क) देश में बढ़ते कोरोना के मामले बॉलीवुड तक पहुंच रहे हैं, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना उनकी टीम के द्वारा मिली है, एक्टर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वे फिलहाल सेल्फ क्वारंटीन में हैं। बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी।
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘फिल्म के डायरेक्टर के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट करवाया था। उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है, फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है, फिलहाल, एक्टर की तबीयत ठीक है. उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटीन किया है, पूरी सावधानी बरती जा रही है।’
मनोज बाजपेयी जल्द ही ‘फैमिली मैन 2’ में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। मनोज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Despatch’की शूटिंग कर रहे थे जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है।
यह भी पढ़ें_रणबीर कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव, फैंस ने ट्विटर पर मांगीं दुआएं
यह भी पढ़ें_आलिया को सताई कोरोना पॉजिटिव रणबीर की याद, शेयर की पोस्ट