मध्यप्रदेश के इन खूंखार अपराधियों पर बनने वाली हैं फिल्में और वेबसीरीज..
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत झीलों से सब का दिल लुभाने वाला भोपाल, अब बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर्स को भी भाने लगा है। जिसके वजह से लगभग हर माह किसी न किसी फिल्म की शूटिंग भोपाल में होती रहती है।
अब खबर है कि प्रदेश की जेलों में बंद खूंखार कैदियों की जिंदगी पर करीब आधा दर्जन फिल्में और वेबसीरीज बनने जा रही है। जिसके लिए बालीवुड के नामचीन निर्देशकों ने कैदियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालने का काम शुरू कर दिया है। दरअसल बेहतरीन शूटिंग लोकेशन के चलते बालीवुड के नामचीन निर्देशकों का रुख मध्यप्रदेश की जेलों की ओर तेजी से बढ़ा है। प्रदेश की जेलो में बंद खूंखार कैदियों की जिंदगी पर बनने वाली फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग भोपाल सहित प्रदेश की विभिन्न जेलो में होंगी। इसके लिए बॉलीवुड के बढ़े फिल्मी घरानों से जेल महकमे को प्रस्ताव मिल रहे हैं।
मंडीदीप और पन्ना के खूंखार अपराधियों पर पहले बनेगी फिल्म
सीरियल ट्रक किलर अशोक खामरा और आदेश खामरा की कहानी
मंडीदीप-2001 में अशोक खामरा पकड़ा गया, लेकिन 2003 में पेशी पर जाते समय वह फरार हो गया। आदेश खामरा ने एक तरह से अशोक खामरा की शागिर्दी में ट्रक ड्राइवर और क्लीनरों को मारकर ट्रक लूटने का सिलसिला शुरू कर दिया था। अन्नू कपूर इसी आदेश खामरा की क्रिमिनल लाइफ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
साइको किलर सरमन शिवहरे की कहानी
पन्ना निवासी रमन शिवहरे ने अभी तक करीब 40 हत्याएं की हैं। इनमें अधिकतर हत्याएं चंद सेकंड में ही की गयीं थी। जिनके लिए कोई प्री प्लानिंग नहीं थी। इस क्रूर हत्यारे की जिंदगी पर फिल्म या वेबसीरीज बनाने के लिए निर्माताओं ने जेल महकमे से बातचीत शुरू कर दी है।
कंगना रनौत भी शुक्रवार शाम शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए शुक्रवार को भोपाल आ चुकी हैं। ख़बरों की मानें तो कंगना भोपाल के साथ साथ बैतूल में भी फिल्म के कुछ हिस्से शूट करेंगी। इस फिल्म के प्रोडूसर सोहेल मलकाई और डायरेक्टर रजनीश घई हैं।