Entertainment

दूसरी बार पिता बने कपिल शर्मा, घर में गूंजी किलकारी

कॉमेडी के बादशाह और सबके दिलों में राज़ करने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर पापा बन गए हैं।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कॉमेडी के बादशाह और सबके दिलों में राज़ करने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर पापा बन गए हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के घर बेटे ने जन्म लिया है।
पिता बनने की ख़ुशी खुद कपिल ने फैंस के साथ शेयर की है, कपिल ने ट्वीट कर बताया है कि “भगवान की कृपा से, बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, लव यू ऑल, गिन्नी (Ginni Chatrath) और कपिल,” कपिल शर्मा के ट्वीट पर लोग कमेंट कर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी साल 2018 दिसंबर में हुई थी। वहीं गिन्नी ने जुलाई में अपने प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं बीते साल 10 दिसंबर 2020 को कपिल और गिन्नी की बेटी अनायरा एक साल की पूरी हुई है।

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे, उन्होंने हाल ही में एक मजेदार वीडियो के साथ ये खबर भी शेयर की थी।

Back to top button