National

Budget 2021: किसानों के लिए बजट में क्या है ख़ास? जानें यहां !

वित्तमंत्री ने कहा कि इस पर 27.1 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया गया जो देश की जीडीपी का 13 फीसदी है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट (Budget 2021) में ऐलान किया कि है कि देश के किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया जाएगा। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पोषण मिशन 2.0 का ऐलान किया। साथ ही वित्तमंत्री ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट 2021-22 पेश किया। सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान पोषण मिशन 2.0 की घोषणा की।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट (Budget 2021) पेश करते हुए आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का एलान किया जिस पर 64,480 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा से लेकर उच्च स्तर तक की स्वास्थ्य सेवाओं पर यह खर्च किया जाएगा। इससे पहले आम बजट (Budget 2021) लोकसभा के पटल पर प्रस्तुत करने के बाद अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिस तरह इस बार बजट बनाया गया वैसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि पिछले बजट के समय यह मालूम नहीं था कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का आगे क्या हाल रहने वाला है। भारत ने कोरोना महामारी के संकट का मजबूती के साथ सामना किया और आपदा को अवसर में बदला।

उन्होंने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत देश के करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बांटा गया। आठ करोड़ परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया।

वित्तमंत्री ने कहा कि इस पर 27.1 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर भारत पैकेज का एलान किया गया जो देश की जीडीपी का 13 फीसदी है।

यह भी पढ़ें- Budget 2021: बहीखाते की बजाय स्वदेशी टैबलेट के जरिए हो रहा बजट पेश

Back to top button