National

शहादत पर बेशर्म सियासत: शहीद की बिलखती मां के सामने यूपी के मंत्री का फोटोशूट

शहादत पर सियासत का संवेदनहीन वीडियो वायरल, विपक्ष के साथ सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं

आगरा (जोशहोश डेस्क) शहादत पर सियासत किस हद तक बेशर्म हो सकती है उसका जीता जागता उदाहरण आगरा में दिखाई दिया। यहां योगी सरकार के मंत्री शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक देते समय फोटोशूट कराते रहे जबकि शहीद की मां बिखख-बिलख कर यह कहती रही कि मेरी प्रदर्शनी मत लगाओ। मुझे मेरा बेटा वापस ला दो।

कैप्टन शुभम गुप्ता राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड में शहीद हो गए थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने शहीद शुभम गुप्ता के परिजनों को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। ये चेक देने जब योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद के घर पहुंचे तब ये शर्मनाक वाकया सामने आया।

शहादत पर सियासत का ये संवेदनहीन वीडियो वायरल होते ही विपक्ष के साथ सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि – ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’ ये 27 साल के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की रोती बिलखती माँ को गिद्ध जनता पार्टी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और गिद्ध भाजपाइयों को कहने के लिए मजबूर होना पड़ा। शर्म है कि इन्हें आती नही…

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने लिखा कि – यह भौंडा प्रदर्शन टाला जा सकता था। आख़िर हम इतने संवेदनहीन और अमानवीय क्यों हो गए है ? तमाशा करने से पहले शहीद की माँ का दर्द महसूस नहीं कर सकते ? जय हिंद !

पत्रकार मानक गुप्ता ने लिखा-अभी-अभी इस मां का बेटा कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुआ है और UP के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय चेक देने पहुंच गये…कैमरे पर पोज़ देने को कह रहे हैं…!!! कुछ तो इंसानियत दिखाई होती मंत्री जी

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को आगरा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता भी शहीद हो गए थे। शुभम वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था। शुभम की पहली पोस्टिंग ऊधमपुर में हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित देते हुए उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद शुभम गुप्ता के नाम पर करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।

Back to top button