Aadhaar : भारत और इंडिया के बीच जानना है फर्क, तो देखिए यह फिल्म
एक्टर विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) अपनी अपकमिंग सोशल ड्रामा 'आधार' (Aadhar) सबका नंबर आएगा के साथ धमाल मचाने को तैयार है।
मुंबई (जोशहोश डेस्क) मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मुक्केबाज़ से सुर्खियां बटोर चुके एक्टर विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) अपनी अपकमिंग सोशल ड्रामा ‘आधार’ (Aadhaar) सबका नंबर आएगा के साथ धमाल मचाने को तैयार है, एक छोटे से गांव के आम आदमी द्वारा आधार कार्ड (Aadhaar) बनवाने की कहानी पर आधारित है। फिल्म 5 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी। विनीत ने कहा, “फिल्म ‘आधार’ (Aadhaar) एक छोटे से गांव के एक आम आदमी की यात्रा को बताती है जो अपना आधार कार्ड बनवाना चाहता है। इस फिल्म को करना मेरे लिए एक सीखने जैसा और दिलचस्प अनुभव था। मैं बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहा हूं।”
सुमन घोष द्वारा निर्देशित फिल्म झारखंड के जमुआ के एक व्यक्ति (विनीत सिंह द्वारा निभाई गई भूमिका) की कहानी है।
घोष ने कहा, “मैं ‘आधार’ के सिनेमाघरों में आने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं आधार के एक अलग और अद्भुत कॉन्सेप्ट को लेकर बेहद संतुष्ट हूं। हमने कुछ पहलुओं को संबोधित करने के लिए हास्य का इस्तेमाल किया है, जिससे लोग निश्चित रूप से जुड़ाव महसूस करेंगे।”
श्याम फिल्म्स और जियो स्टूडियो के इस प्रोजेक्ट में सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव भी हैं।
यह भी पढ़ें-Tiger Shroff एक्शन सुपरस्टार से बन रहे रॉकस्टार, दूसरा गाना रिलीज़
फ़िल्म की शूटिंग 2018 में झारखंड में की गयी थी। निर्देशक सुमन घोष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फ़िल्म की कहानी का आइडिया उन्हें न्यूयॉर्क टाइम्स की एक स्टोरी पढ़कर आया था। ग़ौरतलब है कि साल 2021 में सिनेमाघरों में फ़िल्में उतारने का रिस्क अभी बड़े निर्माता नहीं ले रहे हैं, जिन्होंने बड़े बजट की फ़िल्मों का निर्माण किया है। कई बड़ी फ़िल्में बनकर तैयार हैं, मगर रिलीज़ डेट की पुष्टि नहीं है। ऐसे में कम बजट की फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की प्रक्रिया धड़ाधड़ चालू है। पहली जनवरी को रामप्रसाद की तेरहवीं रिलीज़ हुई। इसके बाद 22 जनवरी को रिचा चड्ढा की मैडम चीफ मिनिस्टर सिनेमाघरों में आएगी।