भोपाल (जोशहोश डेस्क) आगामी 16 जनवरी से देश भर में कोरोना का टीकाकरण (Vaccination) शुरू हो जाएगा। देश भर के 5 हजार टीकाकरण केंद्रों में इसका उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मध्यप्रदेश में टीकाकरण (Vaccination) के लिए 302 केंद्रों में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि – “तय किया गया है कि आगामी त्योहारों- लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू आदि को देखते हुए कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination) 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा।”
मध्यप्रदेश में पहले चरण के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर 4 लाख 16 हजार 432 स्वास्थ्य कर्मियों का पंजियन किया गया है। इनमें 3,95,117 सरकारी कर्मचारी और 84,977 प्रायवेट अस्पतालों के हेल्थकेयर वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा।
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य महकमे की माने तो अधिकारियों को उम्मीद है कि पांच दिन में टीकाकरण पूरा हो जाएगा लेकिन इसके लिए एक सप्ताह का वक्त रखा गया है। मध्यप्रदेश में पहले चरण में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 3,95,117 हेल्थकेयर वर्कर्स का लक्ष्य रखा गया था। कोविन पोर्टल पर 105.4 फीसदी यानि मध्यप्रदेश में 4,16,432 स्वास्थ्यकर्मियों का पंजीयन हुआ है।
टीकाकरण की तैयारी को लेकर हुई 35 विभागों की बैठक
वैक्सीन शुभारंभ से पहले रविवार को मध्यप्रदेश के 35 विभागों की बैठक की गई। इसमें 20 विभाग राज्य सरकार के अंतर्गत काम करने वाले थे और 15 विभाग केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले थे। इस बैठक में वैक्सीन की तैयारियों से जुड़ी चर्चा की गई।
सीएमएचओ लगवाएंगे पहले टीका
टीकाकरण की तैयारियों के बीच प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने आदेश जारी किए हैं कि 16 जनवरी को शुरू होने जा रहे कोविड-19 वैक्सीन प्रोग्राम में पहला टीका चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लगवाएं। यह आदेश सभी जिलों के सीएमएचओ पर लागू होगा। यह आदेश जारी करते हुआ लिखा गया है कि ऐसा करने से प्रदेश के चार लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों में आत्मविश्वास पैदा होगा।
तीन जनवरी को दो वैक्सीन, भारत बायोटेक कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशिल्ड को आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया था।