MP

भिंड: खेत में गिरा वायुसेना का विमान, पायलट सुरक्षित, देखें वीडियो

वायुसेना का विमान गुरुवार को भिंड में क्रेश हो गया। हादसे में विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष सुरक्षित हैं।

भिंड (जोशहोश डेस्क) भारतीय वायुसेना का विमान गुरुवार को भिंड में क्रेश हो गया। विमान भिंड जिले के मनकाबाद गांव में एक खेत में गिरा। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष सुरक्षित हैं।

एयरफोर्स के लड़ाकू विमान मिराज में एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष थे, जिन्हें चोट आई है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विमान के खेत में गिरते ही उसमे आग लग गई। विमान का काफी हिस्सा जमीन में घुस गया। गांववालों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गए हैं। हादसे की सूचना एयर फोर्स के आला को दे दी गई है।

Back to top button