EntertainmentMP

KBC : अमिताभ बच्चन ने लगाई शिवराज सरकार से पुकार…

अमिताभ बच्चन ने शिवराज सरकार से अपील करते हुए कहा कि इनकी पोस्टिंग साथ में कर दीजिए न क्या जाता है आपका?

मंदसौर (जोशहोश डेस्क) टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) मंगलवार रात प्रसारित हुए एपिसोड में मध्यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur News) में पदस्थ पुलिस कांस्टेबल विवेक परमार (Vivek Parmar) ने हॉटसीट पर बैठकर शो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) को अपनी व्यथा सुनाई तो बिग बी ने प्रदेश की शिवराज सरकार से अलग अंदाज में उनके तबादले की अपील कर दी।

मंदसौर के विवेक ने जब शो होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया कि मैं और पत्नी एक ही विभाग में हैं, पर पत्नी ग्वालियर में पदस्थ है और मैं मंदसौर में। कुछ कारणों से हमारी पोस्टिंग एक जगह नहीं हो सकती है। यह सुनकर अमिताभ बच्चन ने शिवराज सरकार से अपील करते हुए कहा कि इनकी पोस्टिंग साथ में कर दीजिए न क्या जाता है आपका?

यह सब कुछ केबीसी के सेट पर ही हुआ। केबीसी में सवालों के दौरान बीच में विवेक की जिंदगी से जुड़ा वीडियो दिखाया जा रहा था। इसमें विवेक कह रहे हैं कि दोनों साढ़े तीन साल की नौकरी कर चुके हैं। कुछ कारण हैं, जिनकी वजह से हमारा एक ही जिले में ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है।

पत्नी कहती है कि जैसे पानी के बगैर नहीं रह सकते ना, वैसे एक-दूसरे को मिस करते हैं। अमिताभ बच्चन ने सब कुछ बड़े गौर से सुनने के बाद कहा कि लंबे समय से आप दोनों दूर हैं। महानायक ने मप्र सरकार से अपील भी की कि जितने भी ऐसे लोग हैं, एक ही जगह पोस्टिंग कर दीजिए, क्या जाता है आपका?

अमिताभ बच्चन की अपील के बाद मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट किया

यह भी पढ़ें- Seoni News : KBC की हॉटसीट पर फिर MP का प्रतियोगी

बता दें, शो में विवेक ने 25 लाख रुपये जीते हैं।

Back to top button