MP

रतलाम: BJP नेता 4 से 5 हजार में बेच रहा था 600-700 रुपए के ऑक्सीफ्लोमीटर, अरेस्ट

पुलिस ने राजेश माहेश्वरी की दुकान सील करते हुए धोखाधड़ी और आपदा प्रबंधन व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

रतलाम (जोशहोश डेस्क) कोरोनाकाल की भयाावहता के बीच कुछ लोग कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। रतलाम में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां एक भाजपा नेता 600 से 700 रुपए कीमत वाले ऑक्सीफ्लोमीटर को चार से पांच हजार रुपए में बेच रहा था।

रतलाम पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता राजेश माहेश्वरी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने राजेश माहेश्वरी की मेडिकल शॉप से ऑक्सीफ्लोमीटर भी जब्त किये हैं।

पुलिस ने राजेश माहेश्वरी की दुकान सील करते हुए धोखाधड़ी और आपदा प्रबंधन व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि नाहरपुर की एक मेडिकल दुकान पर ऑक्सीफ्लोमीटर को काफी अधिक दामों पर बेचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस सोमवार रात मेडिकल दुकान पर पहुंची और आरोपी राजेश माहेश्वरी को अधिक दामों मे ऑक्सीफ्लोमीटर बेचते रंगे हाथो पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि राजेश माहेश्वरी भारतीज जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं। यह भी बताया जा रहा है वह इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में पार्षद पद की दावेदारी भी कर रहा था। वह शहर की सबसे पाॅश काॅलोनी की समिति में भी पदाधिकारी है।

गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर में एक कांग्रेस नेता को भी कालाबाजारी करते पकड़ा गया था। यहां कांग्रेस नेता यतींद्र वर्मा भी ऑक्सी फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर रहा था। मामला सामने आने पर कांग्रेस ने यतींद्र वर्मा को पार्टी से निष्काषित कर दिया था। यतींद्र वर्मा कांग्रेस का मंडल अध्यक्ष था।

Back to top button