MP

भाजपा नेता ने किया सिंधिया के झूठे श्रेय लेने वाले पत्र का पर्दाफाश!

ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) लगता है ग्वालियर चंबल के कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर खाने सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, तभी तो भारतीय जनता पार्टी में नवागत नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ ग्वालियर के पूर्व महापौर विवेक शेजवलकर के करीबी यशवर्धन जैन ने फेसबुक पर झूठा श्रेय लेने के मामले में तीखा हमला बोला है।

यशवर्धन जैन ने बाकायदा अपनी फेसबुक पोस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक शेजवलकर के पत्रों को पोस्ट किया है, दोनों पत्रों का मजमून भी लगभग एक जैसा ही है।

मामला यह है कि ग्वालियर में स्थित विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा मूलतः भारतीय वायु सेना का है। इस हवाई अड्डे का प्रमुख रूप से उपयोग वायुसेना करती है किंतु देश में अन्य हवाई अड्डों की तरह इसका इस्तेमाल समय-समय पर पैसेंजर यात्री हवाई जहाजों के लिए भी इस्तेमाल होता है। इसके लिए बाकायदा अलग से सिविल एरिया में टर्मिनल बना हुआ है, जिसका नाम विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा है। इस सिविल टर्मिनल के विस्तार के लिए पिछले साल विवेक शेजवलकर ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखा था।

इस पत्र को लिखने के बाद हरदीप पुरी और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार ने इस मामले में समाधान कारी निर्णय करने की बात कही थी। शेजवलकर के पत्र के बाद यह तय हो गया था कि ग्वालियर के हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा।

विवेक शेजवलकर का पत्र

अभी हाल ही में जब ग्वालियर हवाई अड्डे के विस्तार की कार्य योजना आधिकारिक स्तर पर बनना शुरू हुई तो भाजपा के नवागत नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगा कि उन्हें इसका श्रेय लेना चाहिए। इसी के चलते उन्होंने पिछले हफ्ते बाकायदा एक चिट्ठी केंद्र सरकार को लिखते हुए प्रेस में जारी कर दी। इस चिट्ठी के जारी होने के बाद भाजपा के ग्वालियर की राजनीति में हलचल मच गई क्योंकि हवाई अड्डे का विस्तार पहले से ही प्रस्तावित था और ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस मामले में कूदना भाजपा के बहुत से लोगों को रास नहीं आया।

भाजपा के नेता यशवर्धन जैन ने बाकायदा इस मामले में एक फेसबुक पोस्ट ही लिख दी जिसमें उन्होंने इस बात पर आपत्ति ली की सिंधिया अब क्यों श्रेय लेने की राजनीति में कूद रहे हैं।

Back to top button