BJP कार्यकर्ता ही नेतृत्व को बता रहे ‘चोर-दलाल’, शिवराज जी कितने में बेचे गए टिकट?
टिकट वितरण के बाद भाजपा में चल रही जूतम पैजार, बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को घेरा, गनमैन के साथ मारपीट
भोपाल (जोशहोश डेस्क) बीजेपी की 5वीं सूची जारी होते ही विरोध-प्रदर्शन के शर्मनाक नज़ारे सामने आ रहे हैं। जबलपुर में तो नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संभागीय कार्यालय में जमकर हंगामा किया। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के गनमैन के साथ मारपीट कर दी और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए चोर-दलाल तक के नारे लगाए।
पूरे घटनाक्रम से भाजपा की बहुप्रचारित अनुशासित छवि की कलई खुल गई। यह नज़ारा सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र तक सीमित हो ऐसा भी नहीं। राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के हर अंचल में विरोध के स्वर जमकर बुलंद है अनुशासन तार तार हो रहा है।
टिकट वितरण के बाद भाजपा में चल रही जूतम पैजार को लेकर अब कांग्रेस भी मुखर है। सीएम शिवराज ने कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने के बाद कटाक्ष किये थे। अब भाजपा में चल रही चुनाव प्रभारी के सामने ही इस घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमेन केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही आइना दिखाया है।
केके मिश्रा ने लिखा अरे शिवराज जी,आप तो टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के चटखारे ले रहे थे,आपके यहां तो केंद्रीय मंत्री और आपके ही प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव ही भारी असंतोष के हो गए शिकार…..यहां तक कि सुरक्षाकर्मी की भी सुरक्षा अन्य लोग कर रहे हैं.??
दिया तले अंधेरा……अब आप ही बताइए भाजपा में कितने में टिकट बेचे गए…?
गौरतलब है कि जबलपुर की उत्तर-मध्य विधानसभा सीट से अभिलाष पांडे का टिकट होते ही भाजपा नेता धीरज पटेरिया और शरद जैन के समर्थकों ने पार्टी के संभागीय कार्यालय में जमकर हंगामा किया था। धीरज पटेरिया और शरद जैन के समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को घेरा लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। भूपेंद्र यादव कुछ बातचीत करना चाह ही रहे थे की कुछ कार्यकर्ता उन्हें पीटने दौड़े। हालांकि, भूपेंद्र यादव के सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार्यकर्ताओं को रोका। इस दौरान कार्यकर्ताओं के गुस्सा का शिकार यादव के गनमैन हो गए और उनके साथ मारपीट हुई। घटना के वीडियो जमकर जमकर वायरल हैं।