ट्रैफिक पुलिस पर नकेल, भोपाल में वाहनों की ‘चालानी चेकिंग’ पर रोक
डीआईजी इरशाद वली ने पुलिसकर्मियों द्वारा कहीं भी खड़े होकर वाहन चालकों के पेपर चेक करने पर रोक लगा दी है।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) राजधानी की सड़कों पर अब पुलिसकर्मी चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों को परेशान नहीं कर सकेंगे। भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने पुलिसकर्मियों द्वारा कहीं भी खड़े होकर वाहन चालकों के पेपर चेक करने पर रोक लगा दी है। अब अगर ऐसी शिकायत आती है तो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को तीन पुलिसकर्मियों को चालानी कार्रवाई करने पर लाइनअटैच किया भी गया है।
बताया जा रहा है पुलिस की जगह-जगह चालानी कार्रवाई के चलते राजधानी में ट्रैफिक जाम की शिकायतें आ रही थीं। इसे देखते हुए हीं डीआईजी इरशाद वली ने यह निर्देश जारी किए हैं। सोमवार शाम जारी निर्देश में डीआईजी भोपाल इरशाद वली ने कहा कि यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को वाहन चालकों के पेपर आदि चेक करने की आवश्यकता नहीं है। यातायात पुलिस की पहला दायित्व यातायात सुचारू रूप से संचालित करना है। ट्रैफिक व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वाहनों को रोककर पेपर आदि देखे जाते हैं। इस कारण जाम की स्थिति बन जाती है,जिससे आमजन को परेशानी होती है।
डीआईजी इरशाद वली के आदेश के बाद भी राजधानी के रेतघाट चौराहे पर वाहन चेक कर रहे ट्रैफिक टीआई मुन्नालाल समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। दरअसल हेड क़्वार्टर एसपी रामजी श्रीवास्तव आज सुबह रेतघाट चौराहे से गुजर रहे थे तब ट्रैफिक टीआई समेत तीनों पुलिसकर्मी आदेश के बाद भी चालानी कार्रवाई कर रहे थे। यह देख एसपी रामजी श्रीवास्तव ने तीनों को तत्काल लाइन अटैच कर दिया।
ऐसे होगी चालानी कार्रवाई
अब यातायात के नियम पालन नहीं करने पर वहां चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्यूटी पर तैनात अधिकारी या कर्मचारी ही वैधानिक कार्रवाई कर सकते हैं। यातायात व्यवस्था में ड्यूटी के दौरान सिर्फ बीडीपी पोर्टल के माध्यम से वाहन के चोरी का होने या किसी अपराध में लिप्तता को चेक किया जाएगा । ऐसा होने पर वहां चालक पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।