प्रवासी भारतीय दिवस, विधायक ख़रीदी से बनी MP सरकार में हरियाली भी नक़ली
सोशल मीडिया में इंदौर के नाम से वायरल वीडियो सरकार और प्रशासन की तैयारियों पर उठा रहा सवाल
इंदौर (जोशहोश डेस्क) इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिवराज सरकार के साथ इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन आयोजन के लिए चौक चौबारों से लेकर शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सजावट में जुटे हैं। वहीं इस बीच सोशल मीडिया में इंदौर के नाम से वायरल वीडियो सरकार और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठा रहा है।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति शहर की खूबसूरती को निखारने के लिए सूखी घास पर हरे रंग का छिड़काव करता नजर आ रहा है। वीडियो में चल रही तैयारियों को भी साफ देखा जा सकता है।
वीडियो सामने आने के बाद सरकार की किरकिरी हो रही है। कांग्रेस ने भी वीडियो को शेयर कर शिवराज सरकार पर कटाक्ष किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि- मध्यप्रदेश की विधायक ख़रीदी से बनी नक़ली सरकार में हरियाली भी नक़ली है।
शिवराज जी,
ऐसे करोगे मोदी जी का स्वागत ❓
इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हो रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को भी शामिल होना है। इसके बाद इंदौर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की मेज़बानी करेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शनिवार को इंदौर पहुंच रहे हैं। इससे पहले उन्होंमे प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अंतिम समीक्षा भी की थी। समीक्षा के दौरान सीएम शिवराज ने कहा था कि यह आयोजन प्रवासी भारतीयों के समक्ष मध्यप्रदेश की खूबियाँ बताने का दुर्लभ अवसर है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि कार्यक्रम जीरो डिफेक्ट के साथ हो। व्यवस्थाओं के संबंध में अगर कोई बात ध्यान में आती है तो तत्काल मुझे अवगत कराएँ, जिससे उसे समय पर पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए टीम मध्यप्रदेश को बधाई भी दी थी।