MP

कोरोना का कहर : नर्मदा पूजा एवं महाप्रसादी कार्यक्रम स्थगित

भोपाल (जोशहोश डेस्क) बीते फरवरी माह में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह ने नरसिंहपुर जिले के रोहिणी घाट की पूजा अर्चना कर गोद लिया था। नर्मदा के घाटों पर विशेष रूप से रोहिणी और बरमान घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। नर्मदा परिक्रमा के समापन के तीन साल पूरे होने पर 9 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, जिसे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया है। जिसकी जानकारी दिग्विजय सिंह ने पत्र के माध्यम से दी है।

नर्मदा परिक्रमा के समापन के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मां नर्मदा संरक्षण न्यास द्वारा पर 9 अप्रैल को जिला नरसिंहपुर के बरमान घाट पर “मां नर्मदा जी की पूजा एवं महाप्रसादी” कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, जिसे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया है। जिसकी जानकारी दिग्विजय सिंह ने पत्र जारी करते हुए दी है।

यह भी पढ़ें_नर्मदा प्राकट्योत्सव की धूम, दिग्विजय ने रोहिणी घाट पर पूजन कर गांव लिया गोद

Back to top button