MP

काेरोना पर शिवराज की बैठक : हर माह 1 एक लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन, 3 दिन में होगी 3 गुना ऑक्सीजन सप्लाई

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में हर माह एक लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन के 1 लाख डोज उपलब्ध कराए जाएंगे। यह फैसला शिवराज कैबिनेट ने शुक्रवार शाम को हुई बैठक में लिया। बता दें कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश के बड़े शहरों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है।

बैठक में सरकार ने प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से इनकार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में ऑक्सीजन की सप्लाई सामान्य हो गई है। प्रदेश में तीन दिन में 3 गुना अधिक ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की गई है। पहले जहां 60 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होती थी, वहीं अब 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही है।

संक्रमण नियंत्रण को देखते हुए बड़े शहरों में कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को डॉक्टरों के विजिट और मेडिकल किट की व्यवस्था की जा रही है।

प्रदेश में 1 लाख बेड का इंतजाम

प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को रिकॉर्ड 736 मरीज मिले हैं। इस तरह प्रदेश के अधिकतर जिलों में 50 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने पहले निर्णय लिया था कि 24 हजार बेड की संख्या से बढ़ा कर 50 हजार किया जाएगा। लेकिन संक्रमितों की संख्या को बढ़ता देख बेड की संख्या 1 लाख की जा रही है।

टीकाकरण पर जोर

प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल के बीच मनाए जाने वाले टीके उत्सव में प्रतिदिन 5 लाख टीके लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण अधिक फैल रहा है, वहां वैक्सीनेशन के लिए विशष गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

जिला स्तर पर मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी

कोरोना संक्रमम के प्रबंधन के लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिला स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिन जिलों में एक से अधिक मंत्री हैं वे मंत्री आस-पास के जिलों में व्यवस्था देखेंगे।

भोपाल – विश्वास सारंग
ग्वालियर – प्रद्धुमन सिंह तोमर

इंदौर – तुलसीराम सिलावट
रतलाम – जगदीश देवड़ा
मंदसौर व नीमच – हरदीप सिंह डंग
शाजापुर – इंदर सिंह परमार

Back to top button