MP

प्रदेश के 52 में से 50 जिले संक्रमित, होली के दिन इतना पहुंचा आंकड़ा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। प्रदेश के 52 जिलों में से सिर्फ निवाड़ी और श्योपुर में बीते 24 घंटों में एक भी नया केस नहीं आया है, लेकिन बाकी 50 जिलों में नए केस मिले हैं। जबकि निवाड़ी में 3 और श्योपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 30 है। एक्टिव केस के मामले में प्रदेश की राजधानी भोपाल नंबर पर एक पर हैं।

23 हजार 249 में 2323 की रिपोर्ट पॉजिटिव
प्रदेश में सोमवार को सबसे ज्यादा दर से कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए। बीते चौबीस घंटों में 23 हजार 249 लोगों के सैंपल लिए गए, इनमें से 2323 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। पॉजिटिव दर 9.9% रही। यह इस साल सबसे ज्यादा है। इसी कारण अब एक्टिव केस की संख्या 15 हजार के पार 15 हजार 150 हो गई है। मौत का आंकड़ा भी 4 हजार के करीब पहुंच गया है।

इंदौर के हालात बेकाबू
कोविड संक्रमित के मामले में सोमवार को इंदौर में नया रिकार्ड बना। 3751 सैंपलों की जांच में एक ही दिन में 628 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में बड़ी तादाद में नए मरीज मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। यही नहीं इंदौर में लगातार पांचवें दिन 600 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत रही। इंदौर में पिछले पांच दिनों में 3071 संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि सोमवार को 367 मरीजों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर पहुंचे। दो लोगों की मौत भी हुई है। इस तरह शहर में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 959 तक पहुंच चुका है।

बता दें, बीते 24 घंटे में भोपाल में 469 नए केस मिले। जबकि जबलपुर में 159 नए केस, ग्वालियर में 95 और रतलाम में नए केस 94 आए। इसके अलावा 15 जिलों में 20 अधिक नए केस आए हैं।

यह भी पढ़ें_देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 56,119 नए मामले, फारूख अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव

Back to top button