MP

मंत्री-विधायक के लिए कोरोना मजाक, जनता के लिए जरूरी मास्क

बता दें कि राज्य में बीते एक सप्ताह में कई हिस्सों में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश के कई हिस्सों में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के बाद मध्यप्रदेश के भी कई हिस्सों में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं, इसके चलते बीमारी का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। सरकार भी सतर्क है और उसने राजधानी भोपाल व इंदौर में मास्क को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में खास एहतियात बरतने को कहा गया है।

वहीं दूसरी और सरकार के मंत्री ही कोरोना को खतरा नहीं मान रहे हैं। मास्क न लगाने पर शिवराज सरकार की मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि गमछा गले मे रखती हूं अगर कोई पास आये तो मुँह पर रख लेती हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन शंख बजाती हूं, काढ़ा पीती हूं, गाय के गोबर के कण्डे का हवन करती है। यह मेरी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। यह मेरा कोरोना से बचाव करता है। गमछा भी गले में रखती हूं अगर कोई पास आये तो मुंह पर रख लेती हूं। इसके साथ ही उन्होंने इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों में कहा कि लोग बेवजह सड़कों पर चाट पकौड़ी खाने आये, बेवजह सड़कों पर आए इसलिए कोरोना के मामले बढ़े।

भाजपा को अपना समर्थन दे चुकी समाजवादी पार्टी से विधायक रामबाई ने भी विधानसभा सत्र के दौरान मास्क नहीं पहनने पर कहा कि जिसके पास हिम्मत होती है, वही कुछ कर सकता है। मुझे मास्क की बिल्कुल जरूरत नहीं है। मुझे कुछ भी नहीं है इसलिए मास्क नहीं लगाना। मास्क का जो जुर्माना होगा वह मैं दे दूंगी, लेकिन मास्क नहीं लगाऊंगी। मुझे घबराहट होती है।

राज्य में आगामी समय में महाशिवरात्रि के मौके पर अनेक स्थानों पर मेले आयोजित किए जाते हैं, इनमें कई मेले महाराष्ट्र की सीमा पर बैतूल व छिंदवाडा में होते हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि शिवरात्रि के पर्व पर प्रदेश में लगाने वाले मेलों में सतर्कता और जागरूकता आवश्यक है। विशेषकर महाराष्ट्र से लगे जिलों में आयोजित होने वाले मेलों पर खास ध्यान दिया जाए। वहीं पचमढ़ी में लगने वाला प्रसिद्ध चौड़ागढ़ मेला को स्थगित कर दिया गया है। इस मेले में महाराष्ट्र से हजारो श्रद्धालु शामिल होने ते हैं इसलिए कोरोना का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही होशंगाबाद के सन्त रामजी बाबा मेला को भी स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि राज्य में बीते एक सप्ताह में कई हिस्सों में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले सात दिनों में प्रतिदिन इंदौर में 110, भोपाल में 57, जबलपुर में 12 प्रकरण आ रहे हैं। इस अवधि में इंदौर में 773, भोपाल में 397 और जबलपुर में 85 प्रकरण रिपोर्ट हुए हैं। बैतूल, छिंदवाड़ा, बड़वानी, दमोह, सीधी, रतलाम और खरगोन में भी प्रकरण बढ़ रहे हैं।

Back to top button