पुण्यतिथि : सागर में जन्मे पहले हिंदुवादी मुख्यमंत्री थे रविशंकर शुक्ल
भोपाल (जोशहोश डेस्क) आज स्वतंत्रता सेनानी और अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल (Ravishankar Shukla) की पुण्यतिथि है। सागर में जन्मे रविशंकर शुक्ल (Ravishankar Shukla) ने मुख्यमंत्री रहते हुए धर्मान्तरण रोकने के लिए भी कानून बनाया था। धर्मान्तरण रोकने के लिए देश का पहला कानून मध्यप्रदेश में ही बना था।
धर्मान्तरण रोकने के लिए बनाया कानून
जब रविशंकर शुक्ल पुराने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थी तब उन्होंने बहुत सी योजनाएं आरंभ की जिसमें विद्या मंदिर प्रमुख थी। शुक्ल दौरे बहुत करते थे एक बार जब वे आदिवासी इलाके का दौरा कर रहे थे तब कुछ ईसाई मिशनरियों ने उन्हें किसी बात पर काले झंडे दिखाये। उस समय तो उन्होंने कुछ नहीं कहा पर बाद में मिशनरियों के धर्मान्तरण पर उन्होंने जस्टिस भवानीशंकर नियोगी की अध्यक्षता में एक आयोग बना दिया। यह आयोग नियोगी कमीशन के नाम से जाना गया और धर्मान्तरण को रोकने के लिए उसके आधार पर मध्यप्रदेश में देश का पहला कानून बना।
(साभार – राजनीतिनामा मध्यप्रदेश)
यह भी पढ़ें : पुण्यतिथि : सागर में जन्मे रविशंकर शुक्ल ने अमावस्या की रात ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ