MP

बर्निंग ट्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के 8 खिलाड़ी और 2 कोच

नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई। चलती ट्रेन में इसके कोच से आग की लपटें उठने लगी।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई। चलती ट्रेन में इसके कोच से आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते ही पूरा कोच आग की चपेट में आ गया। मध्यप्रदेश के 8 खिलाड़ी और दो कोच भी इस कोच में थे।

नई दिल्ली से देहरादून के लिए निकली शताब्दी एक्सप्रेस जब कांसरो रेलवे स्टेशन के समीप राजाजी टाइगर रिजर्व से गुजर रही थी तब ट्रेन के कोच क्रमांक सी -5 में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका। जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

कोच में मध्यप्रदेश तीरंदाजी अकादमी के आठ खिलाड़ी और दो कोच भी सफर कर रहे थे। गनीमत यह रही कि सभी यात्रियों समेत प्रदेश के खिलाड़ी और कोच भी सुरक्षित हैं।

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी ट्वीट कर मध्यप्रदेश केखिलाड़ियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है-

हालांकि वन क्षेत होने के कारण राहत कार्य में थोड़ा व्यवधान भी हुआ। जली बोगी को निकालकर ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया। जिस जगह या हादसा हुआ वह जगह राजाजी टाइगर रिजर्व की सघन वन क्षेत्र में है, जहां सड़क मार्ग से भी पहुंच आसान नहीं है और मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिलता। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

Back to top button