MP

भोपाल को भी घेरने तैयार रहें किसान, राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान

राकेश टिकैत ने दो टूक कहा कि किसानों के हक की लड़ाई अब राज्यों में भी लड़ी जाएगी और जरुरत पड़ी तो भोपाल को भी दिल्ली बनाना पड़ेगा।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) किसान आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा रहे राकेश टिकैत ने अब दिल्ली की तर्ज़ पर अन्य राज्यों में भी किसानों के हितों के लिए बड़े आंदोलन की बात कही है। राकेश टिकैत ने दो टूक कहा कि किसानों के हक की लड़ाई अब राज्यों में भी लड़ी जाएगी और जरुरत पड़ी तो भोपाल को भी दिल्ली बनाना पड़ेगा। मध्यप्रदेश की धरती पर ही राकेश टिकैत ने यह बड़ा ऐलान किया।

राकेश टिकैत ने यह बात नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में कही। वे यहाँ कुछ देर के लिए रुके थे और इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने किसानों के हितों की लड़ाई को अब राज्यों की राजधानी में भी लड़ी जाने का ऐलान किया।

किसान नेता राकेश टिकैत ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम हर राज्य के किसानों को जागरुक कर रहे हैं और किसानों के हित में भोपाल ही नहीं हर स्टेट की राजधानी को दिल्ली बनाना होगा। राकेश टिकैत ने इसके लिए किसानों को तैयार रहने को भी कहा।

राकेश टिकैत ने इस दौरान तेलंगाना की कृषि नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की कृषि नीति आदर्श है। वहां किसानों को प्रति एकड़ दस हजार रुपए दिए जाते हैं जिससे वे खाद-बीज की खरीदी आसानी से कर सकते हैं। किसानों को वहां बिजली भी फ्री दी जा रही है। ऐसी किसान हितैषी नीति सभी राज्य सरकारों को लागू करना चाहिए और मध्य प्रदेश के किसानों को भी पता होना चाहिए कि तेलंगाना की सरकार किसानों को क्या फायदा दे रही है।

Back to top button