MP

वीडियो : कार्यक्रम में मौजूद थे मुख्यमंत्री, मंच पर लगी आग

भोपाल (जोशहोश डेस्क) राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में आग लग गई। जिस वक्त आग लगी उस वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा मंत्री इंजर सिंह परमार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनसे बात कर रहे थे। यह अनुगूंज नामक कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित करवाया गया था।

जब शिवराज सिंह चौहान बच्चों से बात कर रहे थे तभी आतिशबाजी की गई, जिसकी चिंगारी और जलते हुए कागज मंच पर पहुंच गए और आग लग गई। इससे एक जोरदार धमाका भी हुआ। आग देख कर मंच पर उपस्थित लोगों में हड़कंप मंच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिसकर्मियों ने पाया आग पर काबू

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान मंच के पीछे भी आग लग गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री और बच्चों को मंच से उतारा गया। आग पर काबू पाने के बाद मुख्यमंत्री ने मंच पर आकर बच्चों को शांत कराया। इसके साथ ही घोषणा की कि हर साल अनुगूंज कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चों को पांच-पांच हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

Back to top button