MP

भाजपा हाईकमान बहुत विचित्र स्थिति में, वो अंधा-बहरा पूरा तानाशाह

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव की बेबाकी

सागर (जोशहोश डेस्क) भाजपा प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के साथ ही बगावत और असंतोष खुलकर सामने आ रहा है। पार्टी के सीनियर लीडर भी अब पार्टी आलाकमान की कार्यशैली पर सवाल उठा अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इस सिलसिले को अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने आगे बढ़ाया है।

पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने भाजपा आलाकमान पर सवाल उठाते हुए उसे बड़ी विचित्र स्थिति में बताया है। उन्होंने कहा कि आलाकमान अंधा- बहरा व तानाशाह हो गया है। लक्ष्मीनारायण यादव ने पार्टी पर यादव समाज की उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव बंडा विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन वहां से भाजपा ने वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। साथ ही जिले की 7 सीटों के नामों की घोषणा भी कर दी है। इस घटनाक्रम पर भी पूर्व सांसद ने पार्टी के खुलाफ बगावती तेवर दिखाए हैं।

पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव का कहना है कि उनके बेटे सुधीर यादव को बंडा से चुनाव लडऩा है या नहीं, यह फैसला उनके बेटे को ही करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे सुधीर की जगह होते तो चुनाव जरूर लड़ते।

यादव ने कहा कि पिछड़ों की उपेक्षा हो रही है, खासतौर पर यादव समाज की। उन्होंने कहा कि जो भी पिछड़ों की बात करेगा उसका समर्थन करूंगा। जैसे उपचुनाव में मतदाताओं के नाम चिट्ठी लिखी थी, वैसा भी करूंगा। यादव ने यह भी कहा कि वे भाजपा के पक्ष में ऐसे हालातों में प्रचार नहीं कर पाएंगे।

Back to top button