MP

फूट-फूट कर रोए विधायक संजय शुक्ला,नहीं देख पा रहा इतनी मौतें, कलेक्टर-एडीएम नहीं उठाते फ़ोन, देखें VIDEO

कोरोना संक्रमण के कारण शहर के बिगड़ते हालातों को बयां करते हुए कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लग गए।

इंदौर (जोशहोश डेस्क) कोरोना संक्रमण के कारण शहर के बिगड़ते हालातों को बयां करते हुए कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लग गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहीं इतनी मौतें में नहीं देख पा रहा हूं, साथ ही यह भी शिकायत की कि कलेक्टर-एडीएम मेरा फ़ोन भी नहीं उठा रहे हैं।

देखें वीडियो…

इंदौर प्रेस क्लब में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि शहर में इन दिनों हालात बद्‍तर होते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को न तो अस्पताल में बिस्तर मिल रहे हैं और न ही ऑक्सीजन है न ही इंजेक्शन। मैं अपने स्तर पर मरीजों और उनके स्वजनों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहा हूं। लेकिन प्रशासन और सरकार का साथ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा खुद का बेटा अस्पताल में भर्ती है लेकिन मैं हर दिन अस्पतालों में लोगों की सेवा के लिए जा रहा हूं।

उन्होंने कहा कि शहर में लाशों के ढेर लग रहे हैं लेकिन शहर के मंत्री और भाजपा विधायक नदारद हैं। इन दिनों हालात बहुत बुरे हैं और सत्ताधारी व जनप्रतिनिधि घरों में दुबके पड़े हैं। उनका आरोप था क‍ि कलेक्टर एडीएम मेरे फोन नहीं उठाते। मैं उनसे विनती करता हूं कि कांग्रेस बीजेपी से ऊपर उठकर शहर में बीमारों की मदद के लिए आगे आएं। सभी साथ में आए तो हम साथ मिलकर इस संकंट से शहर और हमारी जनता को बाहर निकाल सकेंगे

इंदौर को जकड़ रहा कोरोना
मध्यप्रदेश में गुरुवार को 10,166 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं 53 लोगों ने वायरस के संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है। 24 घंटे में आए 10,166 मामलों में सबसे ज्यादा इंदौर में 1693, जहां 6 लोगों की मौत हुई है।

Back to top button