दमोह में वोट के बदले नोट, मप्र शासन की कार से भारी मात्रा में कैश बरामद!
दमोह (जोशहोश डेस्क) दमोह में मतदान से ठीक दिन पहले शुक्रवार को वोट के लिए नोट का मुद्दा गरमा गया। मध्यप्रदेश शासन की एक कार में बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने की खबर है। कांग्रेस का आरोप है कि यह कार मंत्री भूपेंद्र सिंह की है। कार दमोह के क्लब हाउस की पार्किंग में खड़ी थी वहीं क्लब हाउस के एक कमरे से भी कैश बरामद होने की खबर है। हालांकि कैश कितना है और किसका इसका आधिकरिक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कैश बरामद को भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या बताया है।
कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन और उनके समर्थकों ने संदिग्ध कार को घेर प्रशासन से शिकायत की है।
अजय टंडन का आरोप है कि प्रशासन मामले को दबाने में जुटा है और कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अजय टंडन क समर्थकों में भी जबर्दस्त आक्रोष है। कांग्रेस का कहना है भाजपा को जनसमर्थन नहीं मिल रहा ऐसे में उसके नेता वोटों के लिए धनबल के इस्तेमाल पर उतर आए हैं।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा अब धनबल से चुनाव जीतने पर उतारू है। भाजपा की धनबल की राजनीति को दमोह की जनता बेनकाब कर देगी।
कमलनाथ ने प्रशासन के अधिकारियों को भी चेतााते हुए कहा कि कल के बाद परसों भी आता है। अधिकारी अपनी वर्दी और पद की गरिमा का ध्यान रखें।
हालांकि पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी और मंत्री भूपेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। भूपेंद्र सिंह को दमोह उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रभारी नियुक्त किया है। दमोह में चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है और शनिवार को यहां मतदान होना है।