MP

शिक्षक भर्ती पास करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, अप्रैल से होगा दस्तावेजों का सत्यापन

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। 15 महीने से ज्वाइनिंग की राह देख रहे उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन फिर से शुरू होने जा रहा है। स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय ने सोमवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन एक अप्रैल से शुरू होगा।

पिछले साल उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा चयन सूची/प्रतिक्षा सूची जारी की गई थी, लेकिन स्तायपन कार्यक्रम को 4 जुलाई 2020 को स्थगित कर दिया गया था। अब उच्च माध्यमिक शिक्षक के दस्तावेजों का सत्यापन 1 अप्रैल और माध्यमिक शिक्षक के दस्तावेजों का सत्यापन 15 अप्रैल से होगा। वर्तमान में 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद भरे जाने हैं।

पिछले साल 1 जुलाई को शुरू हुई थी प्रक्रिया

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 15 हजार पदों के लिए 1 जुलाई 2020 से सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन तब परिवहन की समस्या बताकर इस प्रक्रिया को तीन दिन में ही रोक दिया गया था।

सोशल मीडिया में भी चला था कैंपेन

उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर भी लाखों ट्वीट करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक अपनी मांग पहुंचाने की कोशिश की थी। इसके बाद उनसे मिलने की भी कोशिश की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से कुछ हाथ नहीं लगा था।

Back to top button