MP

केंद्रीय मंत्री तोमर-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के गृह जिले मुरैना में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड नहीं!

मुरैना (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमितों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। वहीं मुरैना के जिला अस्पताल में बेड खाली नहीं होने पर कोविड-19 मरीजों को भर्ती नहीं किए जाने की सूचना लगा दी गई है।

जिला अस्पताल में लगी सूचना के बाद सोशल मीडिया में लोग सरकार से ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाने की गुहार लगा रहे हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से ही सांसद हैं। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मुरैना से ही आते हैं। ऐसे में लोगों की उम्मीदें इन नेताओं से भी हैं।

बता दें कि मुरैना जिला अस्पताल में सोमवार को 3 गंभीर कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। यहां सोमवार को 20 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई बाधिर हो गई थी। मरीजों की मौत को अस्पताल प्रबंधन ने भी दबाने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने जब हंगामा किया तब मामला सामने आया।

मरीजों के परिजनों के अनुसार जिला प्रशासन जिले की वास्तविकता से कोसों दूर है। यहां न तो नियमित मॉनीटरिंग की जाती है न ही डॉक्टर होते हैं। ऑक्सीजन की सप्लाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Back to top button