जबलपुर अस्पताल में आग, अपनी ही सरकार पर उमा भारती आग-बबूला
भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने सरकार पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) जबलपुर के न्यूलाइफ मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल मे आग से 8 लोगों की मौत के बाद प्रदेश सरकार विपक्ष के साथ अपनों के ही निशाने पर आ गई है। भाजपा की फायरब्रांड नेता रहीं उमा भारती ने सरकार पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
उमा भारती ने इस जबलपुर के अस्पताल में हुए अग्निकांड को लेकर कहा कि इस घटना के लिए नीचे से ऊपर तक जो भी जिम्मेदार हों, सब पर कार्रवाई करना चाहिए, साथ ही उमा भारती ने एक साल पहले भोपाल के कस्तूरबा अस्पताल में हुए अग्निकांड को भी याद दिलाया-
उन्होंने सवाल उठाया कि भोपाल के अग्निकांड के समय भी मैंने राज्य सरकार से सभी हॉस्पिटलों के फायर ऑडिट को कहा था यह फायर ऑडिट हुआ या नहीं। दूसरी ओर जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल को लेकर भी गंभीर लापरहवाही सामने आ रही है।
दूसरी ओर जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल को लेकर भी गंभीर लापरहवाही सामने आ रही है। प्रारंभिक जांच में ही यह सामने आया है कि अस्पताल अस्थायी फायर एनओसी पर ही चल रहा था, ये अस्थायी फायर एनओसी भी मार्च मे समाप्त हो गई थी। इस अवधि से पहले अस्पताल संचालक को फायर सेफ्टी सिस्टम लगाकर स्थाई लाइसेंस लेना था लेकिन न तो अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा किया और न प्रशासन को इसका होश था।
अब अस्पताल संचालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं सरकार ने जांच कमेटी गठित कर एक महीने में रिपोर्ट मांगी है। अग्निकांड की इस घटना के बाद भोपाल में भी प्रशासन की नींद खुली है और भोपाल के अस्पतालों में अग्निसुरक्षा के इंतजाम जांचने मीटिंग बुलाई गई है।