MP

कैलाश विजयवर्गीय ने भी किया होली पर पाबंदियों का विरोध, भोपाल में भी लगी रोक

भारतीय जनता पार्टी के महासचिवकैलाश विजयवर्गीय भी होली को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लगाई गई पाबंदियों के विरोध में उतर आये हैं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) इंदौर में होली को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लगाई गई पाबंदियों के विरोध में अब भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उतर आए हैं। विजयवर्गीय ने प्रशासन से पाबंदियों पर पुनर्विचार करने को कहा है। दूसरी ओर कोरोनो को लेकर नई गाइडलाइन के मुताबिक भोपाल में भी होली समेत अन्य त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगा दी है।

इंदौर में सार्वजनिक होलिका दहन पर पाबंदी और धुलेंडी पर लाॅकडाउन सी सख्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने सबसे पहले इस निर्णय का विरोध किया था।

फिर कांग्रेस विधायक और महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भी इस निर्णय को जनभावना के विपरीत बताते हुए विरोध जाहिर किया था।अब कैलाश विजयवर्गीय के इस मामले में उतर आने के बाद इंदौर प्रशासन बैकफुट पर दिख रहा है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया

गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए गुरुवार को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के बाद सख्त निर्णय लिए गए थे। होलिका दहन, शब ए बारात के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी। सभी धर्मस्थल भी आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। धर्मस्थलों पर केवल पुजारी और धर्मगुरू ही पूजा प्रार्थना कर पाएंगे।

दूसरी ओर भोपाल में कोरोनो को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। भोपाल में होली समेत अन्य त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगा दी गई है। अब सिर्फ घर पर ही रहकर यह मना सकते हैं। सार्वजनिक रूप से कोई भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। रात का कर्फ्यू भी अब रात 10 बजे की जगह रात 9 बजे से शुरू होगा। इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ अहम बैठक के बाद लॉकडाउन की नई गाइड लाइन जारी कर दी। इसके आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

Back to top button