इंदौर: व्यथा सुन भड़के कमलनाथ, बोले-7 दिन में एक्शन हो, नहीं तो जायेंगे कोर्ट
इंदौर पहुंचे कमलनाथ, बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाक़ात
इंदौर (जोशहोश डेस्क) पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार सुबह इंदौर पहुंचे। उन्होंने बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाक़ात की। स्थानीय निवासियों द्वारा अतिक्रमण को हादसे के कारण बताये जाने के बाद कमलनाथ ने सात दिनों में अतिक्रमण हटाने की मांग की और रेस्क्यू ऑपरेशन की गति पर भी सवाल उठाए।
कमलनाथ को मृतकों के परिजनों ने रोते बिलखते हादसे की आँखों देखी बताई और हादसे के पहले और बाद में सरकार की लापरवाहियों की शिकायत की। पीड़ा सुनने के बाद कमाननाथ ने कहा कि स्थानीय रहवासियों ने अवैध निर्माण की शिकायत की है। इस अवैध निर्माण को 7 दिनों में तोड़ा जाए। कमलनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सात दिनों में अवैध निर्माण नहीं हटाए गए और दोषियों पर एक्शन नहीं हुआ तो हम कोर्ट जाएंगे।
कमलनाथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन की गति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा किआर्मी की टीम भी हादसे के 12 घंटे बाद पहुंची। तब तक कोई प्रबंध नहीं था और इसे हम स्मार्ट सिटी कहते हैं यह शर्म को बात है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयेगी,तो हर जिले में रेपिड रेस्क्यू फोर्स का गठन किया जाएगा,जो 15 मिनिट में मौके पर पहुंचेगी।
कमलनाथ ने एपल अस्पताल पहुंचकर बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की एवं सभी का कुशलक्षेम जाना।
कमलनाथ ने यह भी बताया कि पीड़ितों ने उनसे यह शिकायत की है कि शिवराज जी ने हमारी बात नहीं की। कमलनाथ ने यहाँ तक कहा कि शिवराज जी केवल इवेंट और मीडिया के सामने बातें करते हैं। मुआवजे से सब कुछ साफ करते हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हादसे के बाद इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर बचाव कार्यों को देखा और मृतकों के परिजनों से भी मुलाकत की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लोगों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा था। बचाव कार्यों में लापरवाही को लेकर लोगों ने सरकार और प्रशासन के विरोध में मुख्यमंत्री के सामने ही नारेबाजी भी की थी।