MP

PM मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा को थाने ले गई पुलिस

प्रदेश कांग्रेस के सलाहकार पियूष बबेले ने संगीता शर्मा को हिरासत में लिए जाने को बताया असंवैधानिक

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकदिवसीय दौरे के दिन शनिवार सुबह पुलिस ने कांग्रेस के कई पदाधिकारियों के घर पर दबिश दी। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालाँकि पुलिस यह नहीं बता सकी कि उन्हें क्यों हिरासत में लिया गया है?

कांग्रेस ने संगीता शर्मा को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस के सलाहकार पियूष बबेले ने संगीता शर्मा को हिरासत में लिए जाने को असंवैधानिक बताया है। साथ ही कहा कि हमने मिसरोद थाने में स्थिति को जानना चाहा है लेकिन पुलिस कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पा रही है।

पियूष बबेले ने आरोप लगाया कि संगीता शर्मा को ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से हिरासत में लिया गया है। उन्हें थाने में अपराधियों की तरह बंद रखा गया है। कांग्रेस के दल को उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की भोपाल में मौजूदगी में विरोध-प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इधर पीएम मोदी शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सम्मिलित होने के अलावा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

Back to top button