MP

सर्वाधिक गरीबों वाले टॉप 5 राज्यों में MP, शिवराज का ‘चौपट रिपोर्ट कार्ड’

कमलनाथ ने सीएम शिवराज के 18 साल का पोल खोल रिपोर्ट कार्ड किया शेयर

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज के 18 सालों के कार्यकाल में विकास के दावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। नीति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कमलनाथ ने सीएम शिवराज के 18 साल का पोल खोल रिपोर्ट कार्ड शेयर किया है। साथ ही कहा है कि भ्रष्टाचार के “रेट कार्ड” से चल रही भाजपाई शिवराज सरकार का “चौपट रिपोर्ट कार्ड” जनता जनार्दन के सामने फिर आ गया।

कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया पर नीति आयोग की देशव्यापी रिपोर्ट के आधार पर जारी ब्यौरे का नक्शा साझा कर लिखा- मध्यप्रदेश में 18 साल की भाजपाई सरकार और उसके मुखिया शिवराज जी का “पोल खोल रिपोर्ट कार्ड” नीति आयोग ने दिया। भाजपा सरकार के तथाकथित और स्व–घोषित विकास के अमृतकाल में मध्यप्रदेश का नाम देश के सर्वाधिक गरीबों वाले टॉप 5 राज्यों में भी शामिल है।

https://x.com/OfficeOfKNath/status/1703270574217195931?s=20

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के “रेट कार्ड” से चल रही भाजपाई शिवराज सरकार का “चौपट रिपोर्ट कार्ड” जनता जनार्दन के सामने फिर आ गया।
मध्यप्रदेश की जनता चौपट भाजपा सरकार को 2018 की तरह गाजे बाजे से फिर इस बार विदा करने को तत्पर है और खुशहाली वाली कांग्रेस सरकार के पक्ष में एक तरफा बहुमत देकर सौदागर भाजपा और सौदागर नेताओं को 2020 के सत्ता हथियाने के छल कपट का करारा जवाब देगी।

ज्ञात हो कि भाजपा ने पिछले दिनों रिपोर्ट कार्ड जारी कर प्रदेश की बदलती तस्वीर का ब्यौरा दिया था। जिसके बाद से गरीबों को लेकर सियासत तेज़ हो गई थी। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गरीबों की संख्या के आधार पर मध्य प्रदेश पहले पांच राज्यों में है। मध्य प्रदेश से बुरा हाल बिहार, झारखंड, मेघालय और उत्तर प्रदेश का है।

Back to top button