MP

कमलनाथ ने तलब की ‘सत्ता के सरकारी एजेंटों’ की लिस्ट, होगा हिसाब

कमलनाथ ने ऐसे कर्मचारियों-अधिकारियों के नाम उपलब्ध कराने को कहा है जिन्होंने सत्ताधारी दल के उम्मीदवारों को जिताने का काम किया हो।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में सत्ताधारी दल के एजेंट की तरह काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की लिस्ट तलब की है। कमलनाथ ने जिला और ग्रामीण अध्यक्षों को पत्र लिख ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम उपलब्ध कराने को कहा है जिन्होंने नियम विरुद्ध जाकर सत्ताधारी दल के उम्मीदवारों को जिताने का काम किया हो।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिला अध्यक्षों और ग्रामीण अध्यक्षों को इसके लिए एक ईमेल ([email protected]) और व्हाट्स नंबर(94259 83398) जारी किया है, जिस पर उन्होंने सरकार के पक्ष में काम करने वालेे अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम, पदनाम और पदस्थापना की जगह आदि की डिटेल तलब की है।

जिला और ग्रामीण अध्यक्षों को यह भी बताने को कहा है कि किस तरह इन कर्मचारियों और अधिकारियों ने सत्ताधारी दल की मदद की और अपने कर्तव्यों की अवहेलना की।

कमलनाथ ने इसके लिए चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को चुनाव शिकायत प्रभारी भी बनाया है, जिला अध्यक्षों और ग्रामीण अध्यक्षों से यह कहा गया है कि चुनाव में शिकायतों की खबरों को मय साक्ष्य भेजा जाए।कमलनाथ ने यह भी कहा कि प्रदेश में 14 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है उसके बाद सत्ता का दुरुपयोग करने वाले इन कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस ने यह कदम पंचायत और नगरीय निकाय में बड़ी संख्या में सत्ताधारी दल के पक्ष में विधिविरुद्ध कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा काम करने की शिकायतों के बाद उठाया है। कांग्रेेस प्रारंभ से ही यह आरोप लगा रही थी कि भाजपा सत्ता और मशीनरी का दुरुपयोग परिणाम प्रभावित करने के लिए कर सकती है।

Back to top button