MP

10 हज़ार करोड़ का लेनदेन, राष्ट्रीय सुरक्षा-नशे के कारोबार पर चुप क्यों भाजपा?

कमलनाथ का केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर को लेकर बड़ा सवाल

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर को लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बुरी तरह घिरा नज़र आ रहा है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों की सक्रियता केबाद देवेंद्र तोमर के मामले में खामोशी के चलते भाजपा की कथनी करनी सवालों के घेरे में है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने वायरल वीडियो को राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जोड़कर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाये हैं। कमलनाथ ने बुधवार को लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि उनके लिए सबसे पहले पार्टी और परिवार का हित है या देशहित। केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र के तीन वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। कथित तौर पर 100 करोड रुपए के लेनदेन से शुरू हुआ मामला अब 10000 करोड रुपए तक के लेनदेन तक पहुंच चुका है। इसमें मादक पदार्थों के व्यापार और कनाडा से सीधा संबंध दिखाया जा रहा है।

https://x.com/OfficeOfKNath/status/1724662366338785330?s=20

कमलनाथ ने आगे कहा कि यह मामला अब किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है, बल्कि सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ता हुआ दिख रहा है। इसकी तत्परता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि सच क्या है और झूठ क्या है? लेकिन दुख की बात यह है कि भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व इस समय मध्य प्रदेश में है और मध्य प्रदेश में जारी हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर कोई एक शब्द तक नहीं बोल रहा। मैं आगाह करता हूं कि जो लोग राष्ट्रहित के सामने निजी हित को आगे रख रहे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश माफ नहीं करेगा।

मामले में सामने आया ताज़ा वीडियो उस व्यक्ति का बताया जा रहा है जिससे पिछले दो वीडियो में देवेंद्र तोमर बातचीत करते नज़र आ रहे थे। नए वीडियो में इस शख्स ने सबूतों के साथ पूर्व में वायरल दो वीडियो की सत्यता की पुष्टि की है और पूरे मामले को 10 हज़ार करोड़ से ज्यादा के लेनदेन का बताया है। वीडियो में व्यक्ति दावा कर रहा है कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे वीडियो में देवेंद्र तोमर से जो व्यक्ति बातचीत कर रहा है, वह मैं ही हूं।

वीडियो में देवेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत करने वाला दूसरा व्यक्ति अपना नाम जगमनदीप सिंह बताया है और वह कनाडा में रहता है। वह कहता है कि चार पांच दिन से जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह वीडियो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर का है। वीडियो में दूसरी आवाज मेरी है। वह वीडियो मेरे घर में बना है। वीडियो की बातचीत सही है। उसमें खनन की कंपनी से पैसे का लेन देन हुआ है। जगमनदीप सिंह बताते हैं कि उनकी देवेंद्र प्रताप सिंह से 2018 में दोस्ती हुई थी। वह लॉकडाउन के समय मार्च 2020 को देवेंद्र प्रताप सिंह से मिलने इंडिया आया था।

शख्स ने कहा कि वह कनाड़ा में गांजा और भांग की खेती करता है। देवेंद्र प्रताप सिंह को भी गांजा और भांग की खेती करना थी। उस समय देवेंद्र प्रताप सिंह ने गांजा की खेती करने की इच्छा जताई थी, लेकिन पैसा आने पर खेती में लगाने की बात कही थी। वीडियो में त्यागी नाम के शख्स का जिक्र होने पर कहा कि उनके पास उनके प्रूफ है। शख्स वीडियो बनाने वाले का नाम न बताने की बात करते हुए कहता है कि उनके दादा फ्रीडम फाइटर थे। लेकिन उनके पिता राजनीति में नहीं गए तो वे कनाडा आकर बस गए।

वीडियो में शख्स बताता है कि पैसों का लेनदेन गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के सहयोग से होता था। वह वीडियो में आरोप लगाता है कि सिरसा नकदी लेकर वायर के जरिए यह पैसा मंत्री के बेटे को दे देता था। वह आगे कहता है कि यह 500 करोड़ का मामला नहीं है। यह 10 हजार करोड़ का मामला है। वीडियो में शख्स देवेंद्र सिंह तोमर की पत्नी हर्षिनी का भी जिक्र कर उनके साथ उसकी चैट को दिखाता है। आगे कहता है कि उनके द्वारा 100 एकड़ जमीन बेनामी कंपनियों के नाम पर खरीदी गई है। वायरल वीडियो में एयरपोर्ट पर रुकी पार्सल के जिक्र के बारे में कहा है कि उसमें मेकअप और गांजा था।

नया वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने फिर शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शिवराज जी, अब तो ज़ुबान खोल दो…कुछ तो बोल दो? “बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार”

https://x.com/INCMP/status/1724389617066000677?s=20

इधर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वायरल विडियो को कूटरचित बताया है उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था। मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूँ, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके।

https://x.com/nstomar/status/1724424806852919602?s=20

गौरतलब है कि मंत्री तोमर के बेटे का वीडियो सामने आने के बाद से मध्य प्रदेश की सियासत में खलबली मच गई है। भाजपा नेताओं को इस मामले में जवाब देते नहीं बन रहा है। तोमर के बेटे ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली है। इधर, कांग्रेस लगातार पूछ रही है कि इस मामले में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड क्यों नहीं होती?

Back to top button