MP

CM शिवराज ने MP को बना दिया भ्रष्टाचार-घोटालों का प्रदेश: कमलनाथ

अंबाह में कमलनाथ का सीएम शिवराज पर तीखा हमला

मुरैना (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश को शिवराजसिंह चौहान ने भ्रष्टाचार और घोटालों का प्रदेश बना दिया है। जहां देखो वहां भ्रष्टाचार है। ऐसा कोई विभाग या संस्था नहीं बची जहां भ्रष्टाचार न हो, जहां घोटाला नहीं हुआ हो। शिवराज सिंह ने भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बना रखी है, 50 प्रतिशत कमीशन का खेल चल रहा है। हर जगह पैसा दो काम लो।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तीखे तेवरों में यह बात शुक्रवार को मुरैना जिले के अंबाह में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी आपके तो दोनों हाथ व्यस्त हैं एक भ्रष्टाचार में और दूसरा अत्याचार में। महिलाओं पर अत्याचार, किसानों पर अत्याचार और बेरोजगारी में प्रदेश नंबर वन है। आज का युवा कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता वह तो अपने हाथों में काम चाहता है।

कर्जमाफी के अपने वादे को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमने अपनी सरकार में पहली किश्त में मुरैना में 46000 किसानों का कर्जा माफ किया था आगे दूसरी किश्त चालू होने वाली थी कि धोखे से सरकार गिरा दी। कमलनथ ने दोहराया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपये महीने, 500 रुपये में गैस सिलेण्डर, 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट पर बिजली बिल आधा, फिर से किसान कर्ज माफी और पुरानी पेंशन बहाली की जायेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज पर झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि वो दो-तीन महीने से जहां भी जाते हैं, वहां एक नया झूठ बोलकर आते हैं। आज प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है। हर वर्ग परेशान है, आज की युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है, यदि युवाओं का भविष्य ही अंधकार में रहेगा तो प्रदेश का भविष्य कैसा होगा।

कमलनाथ ने आगे कहा कि शिवराज सिंह को आज बहनें याद आने लगी, कर्मचारी याद आने लगे, 18 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। चुनाव आते देख उनकी झूठ की मशीन डबल स्पीड से चलने लगी है, जहां भी जाते हैं झूठी घोषणा करके आते हैं। पिछली 22 हजार घोषणा हैं, जिनका शिवराज सिंह को कोई अता-पता नहीं है और चुनाव को देखकर पांच महीने में ही 1500 से अधिक और नई घोषणाएं कर दी। शिवराज जी और जनता को और कितना भ्रमित करेंगे?

अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमने 15 महीने में अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया। 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी। गौशालाओं का निर्माण कराया। माफिया राज को समाप्त करने की शुरूआत की। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया।

सभा में डॉ. गोविंद सिंह, रामनिवास रावत, अशोक सिंह, रविन्द्र सिंह तोमर, अजब सिंह कुशवाहा, राकेश मावई, दिनेश गुर्जर, बालेन्दु शुक्ला, मधुराज तोमर, दीपक शर्मा, अनिल चौधरी, धर्मेर्न्द शर्मा, राजा दंडोदिया, शारदा सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button