शिवराज जी, चुनाव छोड़ किसानों से खाद संकट की मैदानी हकीकत भी जानिए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मुख्यमंत्री शिवराज को नसीहत, कथनी-करनी पर उठाये सवाल
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश की एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तूफानी प्रचार जारी है। दूसरी ओर प्रदेश में खाद संकट गहराता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खाद संकट और मुख्यमंत्री शिवराज के चुनाव प्रचार को लेकर सवाल उठाए हैं।
कमलनाथ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवराज जी जरा चुनावी क्षेत्रों को छोड़कर इन किसानों के बीच भी रहने जाइये ताकि आपको खाद के संकट की भी मैदानी हकीकत पता चल सके।
खाद संकट, कोयले बिजली की कमी, बेरोजगारी के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों और महंगाई को लेकर कमलनाथ ने सवाल उठाए-
कमलनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि-
- शिवराज जी कहते हैं कि मैं लोगों के घर रुकने के लिए इसलिये जा रहा हूं ताकि मैदानी हकीकत पता हो। शिवराज जी ,जरा चुनावी क्षेत्रों को छोड़कर इन किसानों के बीच भी रहने जाइये ताकि आपको खाद के संकट की भी मैदानी हकीकत पता चल सके। इस भगवान से पुजारी दूर क्यों भाग रहा है ?
- खाद के संकट वाले क्षेत्रों में अभी चुनाव नही है , इसलिये आप वहाँ के किसानो की सुध भी भी नही ले रहे है। चुनावी क्षेत्रों में आपकी नौटंकी की सच्चाई को जनता अच्छी तरह जानती है ,चुनाव बाद क्षेत्र की जनता आपको ढूंढती रह जाएगी।
- मै उपचुनावों वाले क्षेत्रों के मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि देख लो शिवराज सरकार की यह हकीकत व सच्चाई ,आपके क्षेत्रों में तो आकर यह रोज झूठी घोषणाएँ करते है ,झूठ बोलकर ,झूठे सपने दिखाकर गुमराह करते है ,बाकी प्रदेश की स्थिति आप ख़ुद देख लीजिए।
- प्रदेश में 17 वर्ष से इनकी सरकार , ना आज किसानों को बोवनी के लिये खाद मिल पा रही है ,ना सस्ती बिजली ,ना युवा को रोजगार मिल पा रहा है और ना किसानों का कर्ज माफ हो रहा है।आज महंगाई चरम पर है ,पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम आसमान को छू चुके हैं।
- चुनाव तक यह आपको रोज झूठे सपने दिखाएंगे, रोज झूठे वादे करेंगे ,चुनाव बाद ये लोग ढूंढने से भी नजर नहीं आएंगे।
- जनता महंगाई ,किसानों की परेशानी ,खाद का संकट,इनकी सरकार के समय का कोरोना प्रबंधन ,बढ़ती बेरोजगारी ,बढ़ता कुपोषण ,बढ़ती शिशु मृत्यु दर, बढ़ते अपराध ,झूठे वादों की वास्तविक तस्वीर देखकर ही अपना निर्णय ले।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चुनाव प्रचार के दौरान सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों के घर भोजन कर रहे हैं। शिवराज ने इसका कारण बताते हुए कहा था कि ऐसा कर वे जमीनी हकीकत को जान रहे हैं जो भोपाल के वल्लभ भवन में बैठकर नहीं जानी जा सकती हैं।