चिंताजनक: इंदौर में मुंबई से 143 नए संक्रमित ही कम, जानिए प्रदेश का कोरोना अपडेट
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब पूरे देश में कोरोना के सबसे बड़े हाॅटस्पाॅट बने मुंबई की बराबरी करती नजर आ रही है।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार चिंताजनक है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब पूरे देश में कोरोना के सबसे बड़े हाॅटस्पाॅट बने मुंबई की बराबरी करती नजर आ रही है। इंदौर में सोमवार को मिले नए कोरोना संक्रमितों की संख्या मुंबई से केवल 143 ही कम रही है।
सोमवार को पूरे देश भर से आए कोरोना के आंकड़ों ने इंदौर की भयावह तस्वीर फिर सामने ला दी इंदौर में सोमवार को कोरोना के 1651 मामले सामने आए। वहीं एक समय सबसे ज्यादा प्रभावित रहे मुंबई में सोमवार को कोरोना के 1794 नए मामले सामने आए हैं। यानी इंदौर में नए केसों की संख्या मुंबई से केवल 143 ही कम है।
वहीं मध्यप्रदेश में सोमवार को 9715 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले और 84 लोगों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले छह लाख 80 हजार से ज्यादा हो चुके हैं और 6500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। अच्छी बात यह है कि प्रदेश में कोरोना को हराने वालों की संख्या भी पांच लाख 63 हजार पहुंच चुकी है।
अगर पूरे देश की बात की जाए तो सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं पूरे देश में 3 लाख 55 हजार मरीज कोरोना से रिकवर हुए। 62 दिन बाद यह पहला मौका है रिकवर केसों की संख्या नए केसों से ज्यादा है। हालांकि बीते 24 घंटों में 3877 लोगों की कोरोना से जान चली गई।