मध्यप्रदेश में बढ़ता कोरोना, पन्ना समेत इन जिलों में लगाया लॉकडाउन
मध्य प्रदेश में 12.01 फीसद लोग संक्रमित हो रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 9.9 फीसद है।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना का बढ़ता कहर देखते हुए सरकार ने संक्रमण पर काबू लाने के लिए लॉकडाउन को अपनाया है। प्रदेश में बीते कल भी कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की थी और आज हाल ही में सरकार ने रविवार को पन्ना में 15 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक, जबकि मंडला और देवास जिलों में 19 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
आपदा प्रबंध समिति और मंत्रिमंडल के सदस्यों की हुई बैठक के बाद इन जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था जिसमें शाजापुर छिंदवाड़ा, कटनी, रतलाम, बैतूल, खरगोन, सिवनी, बड़वानी, राजगढ़, बालाघाट, विदिशा और नरसिंहपुर शामिल थे।
मध्यप्रदेश में कोरोना
पिछले 24 घंटे में 5939 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 24 मौतें हुईं। अप्रैल माह के 10 दिन के आंकड़े देखे तो प्रदेश में इस दौरान 40,088 संक्रमित मिले हैं। मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण के भयावह दौर से गुजर रहा है। प्रदेश में संक्रमण दर देश की औसत संक्रमण दर से अधिक हो गई है। मध्य प्रदेश में 12.01 फीसद लोग संक्रमित हो रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 9.9 फीसद है। यह स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है कि कुछ दिन पहले यह दर 10.06 थी। संक्रमितों की संख्या 28533 तक पहुंच गई है और पिछले एक सप्ताह में 12-13 गुना मामले बढ़े हैं।