क्या मुख्यमंत्री शिवराज की नहीं सुन रहे MP (मास्क पहनो) के मंत्री?
मध्यप्रदेश से दूर बंगाल में एमपी के मंत्री विश्वास सारंग बुधवार को रैलियों के दौरान बिना मास्क नजर आए।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्वास्थ्य आग्रह के दौरान बुधवार को एमपी का मतलब मास्क पहनो बताया है। शिवराज अपने मंत्रियों को ट्विटर पर टैग कर मास्क पहनने और लोगों को मास्क के लिए जागरुक करने की अपील भी कर चुके हैं। सड़कों पर पुलिस प्रशासन मास्क के लिए लठ भी चला रहा है। वहीं मध्यप्रदेश से दूर बंगाल में एमपी के मंत्री विश्वास सारंग बुधवार को रैलियों के दौरान बिना मास्क नजर आए।
सवाल यह है क्या शिवराज ने मंत्री सारंग को ट्वीट कर मास्क के लिए जो संदेश भेजा था, वह सारंग तक नहीं पहुंचा या सारंग पर शिवराज की अपील का असर ही नहीं हुआ? सवाल यह भी है कि क्या मास्क पहनो केवल एमपी तक ही सीमित है?
दरअसल विश्वास सारंग इन दिनों बंगाल के चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। मंत्री सारंग ने बुधवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल में रोड शो को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
मंत्री सारंग इन तस्वीरों में से एक में भी मास्क पहने नजर नहीं आ रहे। जबकि पांच अप्रैल को शिवराज ने विश्वास सारंग को भी ट्वीट कर मास्क पहनने की अपील की थी।
वहीं सवाल यह भी है कि क्या बंगाल पुलिस इंदौर पुलिस की तरह एक्टिव भी नहीं जो मास्क सरक जाने पर बीच सड़क लठ बरसाने लगे। इंदौर के परदेसी पुरा में तो पुलिस ने केवल मास्क सरक जाने पर एक आटो चालक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया था।
सोशल मीडिया पर यह सवाल पहले ही चल रहा है कि क्या पश्चिम बंगाल में नेताओं की रैलियां कोरोना को देखते हुए खतरनाक नहीं हैं? प्रधानमंत्री से लेकर बड़े-बड़े मंत्री और विपक्षी नेता भी रैलियों में उमड़ रही भीड़ को शायद खतरा मान ही नहीं रहे हैं।