MP

MPPSC Exam : पहली बार 4 की जगह 8 शहरों में होगीं परीक्षाएं

कोरोना महामारी को देखते हुए पहली बार इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के अलावा चार और शहर शामिल किए गए हैं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 की घोषणा कर दी है। परीक्षा 21 से 26 मार्च के बीच होंगी। प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC) जनवरी 2020 में कराई गई थी, जिसके नतीजे हाल ही में आए थे। कोरोना महामारी को देखते हुए पहली बार इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के अलावा चार और शहर शामिल किए गए हैं। मार्च में होने वाली (MPPSC) परीक्षा के लिए छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना और शहडोल में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य सेवा परीक्षा 2019 के जरिए अलग-अलग विभाग के 571 पदों पर भर्ती होनी है।

कोविड प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखना होगी चुनौती
कोरोना महामारी के चलते पीएससी (MPPSC) के सामने परीक्षार्थियों से सोशल डिस्टैन्सिंग और अन्य प्रोटोकॉल्स को मनवाना बड़ी चुनौती होगी। इस में खास बात यह है कि कोरोना काल के दौर में परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी, बल्कि पहले की तरह पेन और पेपर पर ही ली जाएगी। मुख्य परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन अंतिम दौर में इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- जागो विधायक जागो, बरखेड़ा पठानी की सड़क सालों से बदहाल

11 जनवरी से आवेदन होंगे शुरू
पीएससी (MPPSC) ने घोषणा की है कि परीक्षार्थी 11 जनवरी से 9 फरवरी तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। अगर आवेदन करने में देरी होती है तो इसकी लेट फीस 3 हजार रुपये तक रहेगी। इस आवेदन को वो ही उम्मीदवार जमा कर सकेंगे, जो प्रारंभिक परीक्षा (प्री) में सफल हुए हैं। 10 मार्च से 21 मार्च तक प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और परीक्षा 21 मार्च से 26 मार्च तक के बीच आयोजित होंगी।

Back to top button