नीति आयोग की रिपोर्ट में MP से आगे 16 राज्य, टॉप पर केरल
एसडीजी रिपोर्ट सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति का मूल्यांकन करती है।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) नीति आयोग ने गुरुवार को सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) इंडेक्स का तीसरा संस्करण जारी कर दिया। इस रिपोर्ट में मध्यप्रदेश 16 राज्यों से पीछे है वहीं केरल एक बार फिर से इसमें नंबर वन के स्थाान पर काबिज है। बिहार पहले की ही तरह इस सूची में सबसे नीचे है।
एसडीजी रिपोर्ट सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति का मूल्यांकन करती है। रिपोर्ट में केरल को 75 अंक हासिल हुए हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु 74 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मध्यप्रदेश को रिपोर्ट में 62 अंक मिले हैं और वो 16 राज्यों से पीछे है।
पहली बार ये रिपोर्ट 2018-19 में जारी की गई थी। तब इस रिपोर्ट में 13 गोल, 39 टार्गेट, 62 इंडीकेटर्स को शामिल किया गया था जबकि 2019-20 में 17 गोल, 54 टार्गेट, और 100 इंडीकेटर्स को इसका मापक बनाया गया था। मौजूदा रिपोर्ट में राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की तरक्की के लिए 17 गोल, 70 टार्गेट और 115 इंडीकेटर्स को पैमाना बनाया गया है।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार ने एसडीजी इंडिया इंडेक्स एंड डैशबोर्ड 2020-21, पार्टनरशिप इन द डिकेड ऑफ एक्शन के नाम से इस रिपोर्ट को डॉक्टर वीके पॉल सदस्य (स्वास्थ्य), नीति आयोग, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और संयुक्ता समदर जो कि एसडीजी की सलाहकार हैं, की मौजूदगी में जारी किया।
रिपोर्ट जारी करते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि SDG इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड के माध्यम से सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की निगरानी के हमारे प्रयास को दुनियाभर में सराहा जा रहा है। हमें विश्वास है कि यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निगरानी के प्रयासों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।