National

टूटा सब्र: कोरोना भगाने नहीं सरकार को जगाने व्यापारियों ने बजाई थाली, देखें वीडियो

हरिद्वार में व्यापारियों ने एकजुट हो सड़कों पर थालियां बजाकर अपना विरोध जताया।

हरिद्वार (जोशहोश डेस्क) बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर कोरोना वारियर्स के लिए पूरे देश में ताली-थालियां बजाई गई थीं। अब हालात बदल चुके हैं। कोरोना कुप्रबंधन को लेकर अब केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है। हरिद्वार में तो व्यापारी सरकार को जगाने एकजुट हो सड़कों पर उतर आए और थालियां बजाकर अपना विरोध जताया।

दरअसल व्यापारी एक जून से बढ़ाये गए कोरोना कर्फ्यू का विरोध कर रहे थे। व्यापारियों का कहना था कि वे पिछले एक माह से अपने प्रतिष्ठान बंद कर सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रहे हैं लेकिन अब व्यापारियों के सामने परिवार का पालन-पोषण करने का संकट खड़ा हो गया है। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने सरकार से राहत पैकेज की भी मांग की।

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया है। अब राज्य में आगामी 8 जून तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। कोरोना कर्फ्यू में ढील न दिए जाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है।

Back to top button