MP

भर्ती सत्याग्रह: इंदौर से भोपाल पैदल मार्च पर निकले MP के बेरोज़गार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सत्याग्रह पर बैठे छात्रों का भोपाल कूच प्रारंभ, 9 अक्टूबर को भोपाल पहुंचेगी पदयात्रा

इंदौर (जोशहोश डेस्क) इंदौर में चल रहा युवाओं का भर्ती सत्याग्रह अब अपने अगले चरण में पहुँच गया। सत्याग्रह पर बैठे छात्रों ने सरकार की अनदेखी और उदासीनता के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भोपाल कूच कर दिया। नौकरी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र नारेबाजी करते हुए पैदल ही भोपाल रवाना हुए।

NEYU के बैनर तले गांधी जयंती के मौके पर युवाओं का समूह दीनदयाल पार्क से भोपाल के लिए पैदल निकला। NEYU के मुताबिक़ पदयात्रा 9 अक्टूबर को भोपाल पहुंचेगी। यात्रा में युवा सुबह सात बजे से लेकर रात 8 बजे तक चलेंगे। दोपहर में विश्राम करते हुए युवा बेरोज़गार प्रतिदिन करीब 20 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। भोपाल में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शनकारी छात्र बेरोजगारी की समस्या का समग्र समाधान निकालने के लिए मध्य प्रदेश रोजगार कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों की प्रमुख मांग है कि पिछले कई सालों से रुकी हुई सभी भर्ती प्रक्रियाओं को तत्काल पूरा किया जाए। साथ ही MPPSC की 2019, 2020 और 2021 की भर्तियां जल्द से जल्द पूरी की जाएं। इसके अलावा उन्होंने व्यापम के एक लाख पदों (जिसमें एसआई, पटवारी, कॉन्स्टेबल, एग्रीकल्चर इत्यादि शामिल हैं) को तत्काल भरने की मांग की है।

नहीं आ पाए बॉक्सर विजेंदर सिंह

बताया जा रहा है कि देश के मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह भी गांधी जयंती के मौके पर भोपाल के लिए पैदल मार्च की शुरुआत में शामिल होने वाले थे लेकिन वे नहीं आ सके। बेरोज़गार युवाओं के मुताबिक़ पुलिस के दबाव के चलते विजेंदर सिंह उनके बीच नहीं आ सके।

Back to top button