सागर: भीम आर्मी चीफ के काफिले में शामिल बाइक सवार की दर्दनाक मौत
बाइक सवार काफिले के साथ तेज रफ़्तार से जा रहा था तभी सड़क पर गाय से टकराने से वह गिर गया
सागर (जोशहोश डेस्क) भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के काफिले में शामिल एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। युवक बाइक पर सवार होकर काफिले के साथ तेज रफ़्तार से जा रहा था तभी सड़क पर गाय से टकराने से वह गिर गया और पीछे आ रही कार उसे रौंद गई।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, सड़क हादसे में जान गवाने वाले युवक का नाम शैलेन्द्र अहिरवार बताया जा रहा है-
शैलेन्द्र अहिरवार सागर आये भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के काफिले के साथ था। वीडियो में बाइक सवार भीम आर्मी प्रमुख के समर्थन में नारेबाजी करता भी दिखाई दे रहा है। अचानक सड़क पर आई गाय से टकराकर उसकी बाइक बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ती है इस दौरान शैलेन्द्र पीछे आ रही कार की चपेट मी आ जाता है।
हादसे के साथ ही एक बार फिर सड़कों पर पर आवारा मवेशियों को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। सियासी दावों के बीच सड़क पर आवारा मवेशी हादसों का कारण बन रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग इन हादसों में जान गंवा रहे हैं।