MP

पत्रिका ने मध्यप्रदेश में पूरे किए विश्वसनीय पत्रकारिता के 13 वर्ष

13 वर्ष पूरा होने पर पत्रिका समूह के चेयरमैन और प्रबंध संपादक गुलाब कोठारी ने प्रदेश के प्रबुद्धजनों से वर्चुअल संवाद भी किया।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के पत्रकारीय इतिहास में मंगलवार को पत्रिका के पदार्पण के 13 वर्ष पूरे हो गए। इस अवधि में पत्रिका अख़बार हर दृष्टि से विश्वसनीय और स्वस्थ्य पत्रकारिता के मानकों पर खरा साबित हुआ। 13 वर्ष पूरा होने पर पत्रिका समूह के चेयरमैन और प्रबंध संपादक गुलाब कोठारी ने प्रदेश के प्रबुद्धजनों से वर्चुअल संवाद भी किया।

वर्चुअल संवाद में गुलाब कोठारी ने कहा कि पत्रिका केवल खबरें छापने नहीं बल्कि उन्हें अंजाम तक पहुंचाने में विश्वास रखता है। यही हमारा कमिटमेंट भी है। और पाठकों का पत्रिका पर भरोसे का कारण भी यही है।

उन्होंने प्रदेश में 13 वर्षों के सफर को याद करते हुए कहा कि पत्रिका ने अपने पत्रकारीय दायित्वों का निर्वाह करते हुए जमीन का दर्द, व्यापमं घोटाले, ई टेंडर घोटाले के साथ किसानों, आदिवासियों और सामाजिक मुद्दों पर निष्पक्ष कलम चलाई। गुलाब कोठारी ने अपने संवाद में यह भी कहा कि 13 साल के इस सफर में प्रदेश में उनके साथ देवता थे तो कई दानवों से भी सामना हुआ।

वर्चुअल संवाद में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी ने कहा कि प्रदेश में पत्रिका के पदार्पण के साथ ही पत्रकारिता के स्तर में काफी इजाफा हुआ है। पत्रिका ने पत्रकारिता की सुविकिसित और सुदृढ़ परपंरा को जीवित किया है वहीं जनहित की आवाज उठाने के साथ ही समाजसेवक का धर्म भी निभाया है।

संवाद कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार से जुड़े विषय विशेषज्ञों और सामाजिक क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भी पत्रिका और पत्रकारिता के साथ प्रदेश के विकास के मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।

गौरतलब है कि 13 साल पहले जब पत्रिका का प्रदेश में पदार्पण हुआ था तब राजस्थान के मीडिया समूह की मध्यप्रदेश में सफलता का लेकर सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन बीते एक दशक से पत्रिका अखबार ने प्रदेश के स्थापित अखबारों की चुनौतियों के बीच अपना अलग मुकाम हासिल किया है। साथ ही यह पत्रकारों के लिए भी बेहतर विकल्प साबित हुआ है।

Back to top button