VIDEO: गर्भवती को खाट पर पार कराई उफनती नदी, सिर्फ भाषणों में ही विकास
मजबूरी ऐसी थी कि ग्रामीणों को यह जोखिम उठाना पड़ा क्योंकि नदी पर पुल नहीं था और कोई वैकल्पिक रास्ता भी नहीं था।
बैतूल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में विकास के दावों की कलई एक बार फिर खुल गई है। बैतूल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक गर्भवती को खाट के जरिए उफनती नदी पार करा अस्पताल ले जाया जा रहा है।
वीडियो में गर्भवती को उसके परिजन खटिया पर ले जाते हुए नदी पार करा रहे हैं। यह गर्भवती के साथ उन परिजनों के लिए भी बेहद जोखिम का काम था; लेकिन मजबूरी ऐसी थी कि ग्रामीणों को यह जोखिम उठाना पड़ा क्योंकि नदी पर पुल नहीं था और कोई वैकल्पिक रास्ता भी नहीं था।
वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार के 18 सालों के विकास के दावों पर सवाल उठाया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा कि- ना सड़क, ना पुल – पुलिया, ना एम्बुलेंस , ना स्वास्थ्य सुविधा, सिर्फ़ भाषण में ही विकास नज़र आता है।
वीडियो बैतूल के विकासखंड शाहपुर की ग्राम पंचायत पावरझंडा का है। यहाँ ग्राम जामुनढाना की नदी पर पुल न होने से लोगों के पास नदी पार करने के अलावा कोई चारा नहीं है। बुधवार को ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर गर्भवती महिला को खटिया पर नदी पार करवाई। कई सालों से यह समस्या बरकरार है। ग्रामीण पुल निर्माण की मांग को लेकर लम्बे समय से रहे हैं।