MPPolitics

सिवनी लिंचिंग: दलित आदिवासियों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रहा BJP-RSS का नफरती एजेंडा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा-आरआरएस को बताया जिम्मेदार, कमलनाथ ने बनाई तीन सदस्यों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) सिवनी में गौवंश की तस्करी के संदेह में दो आदिवासियों की हत्या को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। हत्या का आरोप बजरंग दल और एक अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस हिंसा के लिए भाजपा-आरआरएस के संविधान-दलित और आदिवासियों के खिलाफ नफरत के एजेंडे को जिम्मेदार बताया है।

सिवनी लिंचिंग की प्रदेश ही नहीं देश-दुनिया में आलोचना हो रही है। दलित और आदिवासियों को निशाना बनाए जाने पर शिवराज सरकार भी सवालों के घेरे में हैं। वहीं प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे को उठाया और सोशल मीडिया पर लिखा- आरएसएस-भाजपा का संविधान व दलित-आदिवासियों से नफरत का एजेंडा आदिवासियों के प्रति हिंसा को बढ़ावा दे रहा है। हमें एकजुट होकर नफरत से भरे इस एजेंडे को रोकना होगा।

दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने सिवनी में दो आदिवासी युवकों की हत्या तथा एक आदिवासी युवक के गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी पीड़ित परिवारों से मिलेगी और घटना की सम्पूर्ण जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेगी। कमेटी में विधायक ओंकार सिंह मरकाम, डॉ.अशोक मार्सकोले और नारायण पट्टा को शामिल किया गया है।

गौरतलबहै कि सिवनी जिले के सिमरिया गांव में मंगलवार तड़के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दो आदिवासी युवकों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और पिटाई से एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। गौवंश की तस्करी के संदेह पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बबर्रतापूर्वक आदिवासी युवकों की पिटाई शुरू कर दी। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुँचती बजरंगियों ने आदिवासियों को बेदम कर दिया था। पुलिस ने गंभीर अवस्था में तीनों आदिवासियों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ दो युवकों ने दम तोड़ दिया था। घटना को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष अन्य की तलाश जारी है।

Back to top button