MP

वेलेंटाइन डे के लिए लट्ठ लेकर तैयार है सागर शिवसेना!

सागर (जोशहोश डेस्क) जिस वेलेंटाइन डे का इंतजार प्रेमी जोड़े बेसब्री से कर रहे हैं। उसका इंतजार सागर शिवसेना को भी है। भले ही दोनों के इंतजार करने की वजह अलग-अलग हो। मध्यप्रदेश के सागर जिले की शिवसेना ने वेलेंटाइन डे मनाने वालों पर रोक लगाने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है।

शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वेलेंटाइन डे को विकृत मानसिकता बताया और युवाओं को भारतीय संस्कृति अपनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने माता-पिता से भी अपने बच्चों को उस दिन घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

इसके साथ ही पप्पू तिवारी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि – प्यार से ऐतबार नहीं, फूहड़ता, अश्लीलता रूपी वेलेंटाइन डे बर्दास्त नहीं। शिवसेना ने डंडों में पिलाया चमेली का तेल।

शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने बैठक में कहा की 14 फरवरी को पिकनिक स्थल, पार्क, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट की निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसैनिक फूहड़तावादी कार्यक्रम नहीं होने देगी।

इसके लिए शिवसेना ने अपने स्तर पर तैयारी भी कर ली है। शिवसेना संगठन के पदाधिकारियों ने मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण विधि से दण्डों की पूजा अर्चना कर उन्हें तेल पिलाया। शिवसेना के पदाधिकारियों का कहना है कि वेलेंटाइन डे पर शिवसैनिक मकरोनिया से वाहन रैली के रूप में प्रेमी युगल स्थलों पर चौकसी बरतेंगे। यदि कोई युगल ‘अश्लील हरकत’ करते पाया गया तो उसे पुलिस को सौंप देंगे।

Back to top button