MP

बजट सत्र में ‘पत्र’ पॉलिटिक्स, नरोत्तम के नहले पर सज्जन का दहला

संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा की स्टाइल में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने लिखा तीखा जवाबी पत्र।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से प्रारंभ हो गया। बजट सत्र में दोनों दलों के बीच पत्र पाॅलिटिक्स भी दिखाई दी। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिस अंदाज में पत्र के द्वारा कांग्रेस को घेरना चाहा ठीक उसी स्टाइल में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी जवाबी पत्र लिख भाजपा की अंदरूनी राजनीति पर दमदार प्रहार किया।

पत्र पाॅलिटिक्स की शुरुआत संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर की। नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को लिखा कि अगर आपके पास समय का अभाव है तो नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह को दे दी जाए। नरोत्तम मिश्रा ने यह भी लिखा कि बजट सत्र तभी सार्थक होगा जब जनहितैषी मुद्दों पर चर्चा हो।

कांग्रेस की ओर से इस पत्र का जवाब कमलनाथ के बेहद करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने दिया। सज्जन सिंह वर्मा ने नरोत्तम मिश्रा के नहले पर दहला मारते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखा-

सज्जन सिंह वर्मा ने पत्र में लिखा कि सदन और भाजपा के सबसे वरिष्ठ सदस्य गोपाल भार्गव हैं। मेरा ऐसा मानना है कि श्री भार्गव के लंबे अनुभव का लाभ सदन को मिले इसके लिए इसलिए पंडित गोपाल भार्गव को भाजपा विधायक दल का नेता घोषित किया जाए इसके अलावा संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा जिन्हें संसदीय ज्ञान कुछ ज्यादा ही है और जिसका प्रदर्शन आए दिन करते रहते हैं उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता बनाया जाए।

इस तरह सज्जन सिंह वर्मा ने नरोत्तम मिश्रा के कमलनाथ को लिखे पत्र का उन्ही के अंदाज में रोचक जवाब दिया। पत्र में उठाई गई मांग तो अपनी जगह हैं लेकिन इस पत्र पाॅलिटिक्स के बाद दोनों ही दलों की अंदरूनी सियासत पर जमकर चटखारे लिए जा रहे हैं।

दूसरी ओर बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अभिभाषण प्रस्ताव पढ़ा। इस दौरान कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल, एनपी प्रजापति और विजयलक्ष्मी साधौ ने सुशासन और लाडली लक्ष्मी योजना पर सरकार की बताई जा रही उपलब्धियों को लेकर टोकाटाकी भी की। कांग्रेस ने बजट सत्र में प्रदेश भर में गौशालाओं की स्थिति, गौवंश की मौतों के साथ पेंशनर्स और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

Back to top button