MP

सस्पेंस ख़त्म: जानिए प्रदेश में कब खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल

पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में अब जल्द ही प्राइमरी और मिडिल स्कूल भी खोले जा सकते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुताबिक सितंबर के दूसरे सप्ताह से कक्षा 1 से 8 वी तक कक्षाएं भी प्रारम्भ हो सकती हैं। स्कूल शिक्षा विभाग इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। हालांकि स्कूल के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य होगी, माता-पिता की सहमति के बिना स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

प्रदेश में कक्षा 9 से 12वीं के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं। अब पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं और अगर इसी तरह हालात सुधरते गए तो सितंबर के दूसरे हफ्ते से पहली से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई योजना के मुताबिक कक्षा पहली से पांचवी और कक्षा छठवीं से आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल में पहुंचने की व्यवस्था पूरी तरह से अलग रहेंगी। फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कक्षाएं प्रारम्भ की जाएंगी। जैसे अगर किसी कक्षा में 50 विद्यार्थी हैं तो एक दिन 25 बच्चों को ही कक्षा में बुलाया जाएगा।

डेढ़ साल बाद लगेंगी कक्षाएं

कोरोना महामारी को देखते हुए मध्य प्रदेश में बीते डेढ़ साल से प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद है। बीते साल मार्च में कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के बाद से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे। अभी स्कूलऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुताबिक स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन लगातार जारी रहेगा।

इससे पहले सितम्बर 2020 में दसवीं और 12 वी के लिए स्कूल खोले गए थे। स्कूल खुलने के बाद कक्षा 1 से 8 वी तक कक्षाओं में कोरोना गाइड लाइन के तहत सोशल डिटेन्सिंग का पालन कराया जायेगा। साथ ही कक्षाओं को सेनेटाइज़ भी कराया जाएगा। स्कूल परिसर में मास्क भी अनिवार्य होगा।

Back to top button